दिन के अनुसार आहार में करें दाल का चुनाव, मिलेंगे शुभ परिणाम

By: Ankur Tue, 28 July 2020 11:20:53

दिन के अनुसार आहार में करें दाल का चुनाव, मिलेंगे शुभ परिणाम

भारतीय भोजन में दाल का बड़ा महत्व होता हैं और शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब घर में दाल नहीं बनाई जाती होगी। लेकिन क्या आप जानते है कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार ज्योतिष में भी दाल का महत्व बताया गया हैं और इसका हमारे ग्रह स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन कौनसी दाल खाने से शुभ परिणाम प्राप्‍त होते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

रविवार

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, रविवार को मसूर की दाल, अदरक या फिर कोई लाल रंग का भोज्‍य पदार्थ नहीं खाना चाहिए। मान्‍यताओं के अनुसार, रविवार को चने की दाल और मूंग की दाल खाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और आप स्‍वस्‍थ भी रहते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,pulses according astrology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दिन के अनुसार दाल

सोमवार

अगर हम सोमवार के दिन बिना छिलके की उड़द की दाल अपने घर में बनाकर खाएं तो आपकी सेहत को लाभ पहुंचेगा। वहीं इसके साथ ही सोमवार को अरहर की दाल खाना भी अच्‍छा माना जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ये दोनों दालें बहुत ही खास मानी जाती है।

मंगलवार

मंगलवार को लाल रंग की चीजें खाना मंगल ग्रह को सकारात्‍मकता प्रदान करता है। इस दिन मसूर की दाल खाने से आपको शुभ परिणाम प्राप्‍त होते हैं। इसके अलावा मंगलवार को मसूर की दाल खाने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव भी दूर होकर आपको अच्‍छी सेहत प्राप्‍त होती है।

बुधवार

बुधवार पर विशेष रूप से बुद्धिप्रदाता ग्रह बुध का प्रभाव होता है और इस दिन विघ्‍नहर्ता गणपति की पूजा करना शुभ होता है, इसलिए बुधवार के लिए लकी कलर हरा होता है। बुध से संबंध‌ित मूंग की दाल, खास तौर पर छ‌िलके वाली मूंग की दाल का सेवन स्वास्‍थ्य, बुद्ध‌ि और धन के मामले में सुखद रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,pulses according astrology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दिन के अनुसार दाल

गुरुवार

गुरुवार का दिन मुख्‍य रूप से देवताओं के गुरु बृहस्‍पति और भगवान विष्‍णु को समर्पित रहता है। गुरुवार पर पीले रंग का विशेष प्रभाव रहता है। इस दिन खाने के लिए चने की दाल सर्वश्रेष्‍ठ मानी जाती है। इससे आपके शुभ गुण और धन में वृद्धि होती है। इसके अलावा आप गुरुवार को मूंग की बिना छिलके वाली दाल भी खा सकते हैं।

शुक्रवार

शुक्रवार के दिन पर दैत्‍यों के गुरु माने जाने वाले शुक्र ग्रह का आधिपत्‍य होता है। शुक्र को शुभ करने से आपके धन धान्‍य में वृद्धि के साथ सुख और वैभव भी प्राप्‍त होता है। इस दिन मूंग दाल खाना अच्‍छा माना जाता है।

शनिवार

शनिवार का दिन मुख्‍य रूप से न्‍याय के देवता माने जाने वाले शनिदेव को समर्पित होता है। शनिदेव का पसंदीदा रंग काला माना जाता है, इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने के साथ काले रंग के खाने की चीजों का भी सेवन करना चाहिए। दाल की बात करें तो इस दिन आपको काली उड़द की दाल या फिर काली मसूड़ की दाल खानी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : आपकी किस्मत चमका देंगे वास्तु से जुड़े ये बदलाव

# बिगड़े काम बनाएंगे मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय, हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

# Raksha Bandhan 2020 : भाई की राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग

# मोर पंख दूर करेगा आपके जीवन से दुख-दर्द, जानें कैसे

# तुलसीदास जयंती : मनोकामना अनुसार करें रामचरितमानस के इन दोहों का जप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com